जन्मदिवस के उपलक्ष्य में 4 बेसहारों को अपनाया
उज्जैन -श्रीकृष्णजन्माष्टमी पर सेवाधामआश्रम संस्थापक सुधीरभाईगोयल ने अपना जन्मदिवस चार बेघर - बेसहारा, निराश्रित, लावारिस, दिव्यांग एवं बहुदिव्यांग को अपनाकर सादगी से आश्रम के 650+ सदस्यीय परिवार के साथ मनाया और 64वें वर्ष में प्रवेश किया ! आश्रम में सुबह से ही उत्सव सा वातावरण बना रहा ! अपने जन्मदिन पर सुधीर भाई द्वारा 04 नए सदस्यों को सेवाधाम में अपनाया गया व सेवा - सुश्रुषा की गई और आपने "मानवसेवा - माधव_सेवा" के सूत्र वाक्य को चरितार्थ करते हुए "पीड़ित मानवता की सेवा" के संकल्प को दोहराया ! नए प्रवेशों में
**प्रथम - 6वर्षीय बहु दिव्यांग बालिका लावारिस अवस्था में देवास स्थित टेकरी वाली माताजी के सिंह द्वार पर मिली थी, बालिका बिस्तरग्रस्त, उठने - बैठने - बोलने में असमर्थ है ..
**द्वितीय प्रवेश - 15वर्षीय मानसिक विक्षिप्त - गन्दगी मलमूत्र में सने व अत्यंत उग्र स्वाभाव का बालक, वह देवास में सड़क पर दयनीय अवस्था में लावारिस भटकते मिला था .. दोनों को बाल कल्याण समिति #देवास की अनुशंसा पर प्रवेश दिया गया !
**तृतीय प्रवेश - उज्जैन की सड़कों पर दयनीय अवस्था में भटकते मानसिक दिव्यांग युवक को उज्जैन कलेक्टर की अनुशसा पर स्वीकार किया गया उससे पुरे क्षैत्र के लोग परेशान थे तथा
**चतुर्थ प्रवेश - अतिवृद्ध दादा द्वाराअपने 9वर्षीय_पौत्र को सेवाधाम में प्रवेश हेतु लाया गया, दादाजी ने बताया मेरे पुत्र की मृत्यु पश्चात बालक को बहु हमारे भरोसे छोड़ चली गई, हमारे जीवन का कोई भरोसा नही है, मैं अब पालन - पौषण करेने में असमर्थ हूँ .. वृद्ध की दयनीय स्थिति एवं माता-पिता विहिन बालक को देखते हुए भाईजी द्वारा बालक के उज्वल भविष्य एवं जीवन संरक्षण हेतु सेवाधाम में प्रवेश दिया गया।
अपने जन्मदिवस पर सुधीर भाई ने कहा कि भगवान श्री_कृष्ण की लीला ही अनोखी है, जन्मदिन पर प्रभु ने अनुपम सौगात दी एवं अपने हाथों से "पीड़ितों की सेवा-सुश्रुषा से उनके मुरझाए चेहरे की मुस्कान में मुझे मेरे प्रभु के दर्शन हो गए।"
सभी को सेवाधाम में प्रभु के आशीर्वाद स्वरुप अपनाया गया एवं आश्रम परम्परानुसार मंगल तिलक, माला एवं मिष्ठान्न खिलाकर आश्रम परिवार में स्वागत - अभिनन्दन किया गया। जन्माष्टमी पर्व पर रात्रि में सेवाधाम के सेवांगन में स्थित डिडवानिया रतनलाल (अवेदना केन्द्र) में कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाकर प्रसाद वितरित किया गया ! सुधीर भाई ने सेवाधाम आश्रम परिवार की ओर श्री कृष्ण जन्माष्टमी की समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की !
उज्जैन -श्रीकृष्णजन्माष्टमी पर सेवाधामआश्रम संस्थापक सुधीरभाईगोयल ने अपना जन्मदिवस चार बेघर - बेसहारा, निराश्रित, लावारिस, दिव्यांग एवं बहुदिव्यांग को अपनाकर सादगी से आश्रम के 650+ सदस्यीय परिवार के साथ मनाया और 64वें वर्ष में प्रवेश किया ! आश्रम में सुबह से ही उत्सव सा वातावरण बना रहा ! अपने जन्मदिन पर सुधीर भाई द्वारा 04 नए सदस्यों को सेवाधाम में अपनाया गया व सेवा - सुश्रुषा की गई और आपने "मानवसेवा - माधव_सेवा" के सूत्र वाक्य को चरितार्थ करते हुए "पीड़ित मानवता की सेवा" के संकल्प को दोहराया ! नए प्रवेशों में
**प्रथम - 6वर्षीय बहु दिव्यांग बालिका लावारिस अवस्था में देवास स्थित टेकरी वाली माताजी के सिंह द्वार पर मिली थी, बालिका बिस्तरग्रस्त, उठने - बैठने - बोलने में असमर्थ है ..
**द्वितीय प्रवेश - 15वर्षीय मानसिक विक्षिप्त - गन्दगी मलमूत्र में सने व अत्यंत उग्र स्वाभाव का बालक, वह देवास में सड़क पर दयनीय अवस्था में लावारिस भटकते मिला था .. दोनों को बाल कल्याण समिति #देवास की अनुशंसा पर प्रवेश दिया गया !
**तृतीय प्रवेश - उज्जैन की सड़कों पर दयनीय अवस्था में भटकते मानसिक दिव्यांग युवक को उज्जैन कलेक्टर की अनुशसा पर स्वीकार किया गया उससे पुरे क्षैत्र के लोग परेशान थे तथा
**चतुर्थ प्रवेश - अतिवृद्ध दादा द्वाराअपने 9वर्षीय_पौत्र को सेवाधाम में प्रवेश हेतु लाया गया, दादाजी ने बताया मेरे पुत्र की मृत्यु पश्चात बालक को बहु हमारे भरोसे छोड़ चली गई, हमारे जीवन का कोई भरोसा नही है, मैं अब पालन - पौषण करेने में असमर्थ हूँ .. वृद्ध की दयनीय स्थिति एवं माता-पिता विहिन बालक को देखते हुए भाईजी द्वारा बालक के उज्वल भविष्य एवं जीवन संरक्षण हेतु सेवाधाम में प्रवेश दिया गया।
अपने जन्मदिवस पर सुधीर भाई ने कहा कि भगवान श्री_कृष्ण की लीला ही अनोखी है, जन्मदिन पर प्रभु ने अनुपम सौगात दी एवं अपने हाथों से "पीड़ितों की सेवा-सुश्रुषा से उनके मुरझाए चेहरे की मुस्कान में मुझे मेरे प्रभु के दर्शन हो गए।"
सभी को सेवाधाम में प्रभु के आशीर्वाद स्वरुप अपनाया गया एवं आश्रम परम्परानुसार मंगल तिलक, माला एवं मिष्ठान्न खिलाकर आश्रम परिवार में स्वागत - अभिनन्दन किया गया। जन्माष्टमी पर्व पर रात्रि में सेवाधाम के सेवांगन में स्थित डिडवानिया रतनलाल (अवेदना केन्द्र) में कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाकर प्रसाद वितरित किया गया ! सुधीर भाई ने सेवाधाम आश्रम परिवार की ओर श्री कृष्ण जन्माष्टमी की समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की !
Tags
Hindi News
