ट्यूशन फीस की मांग का विरोध ,स्टेंडफोर्ड स्कूल पहुंचे अभिभावक स्कूल प्रबंधन ने कार्यालय में बैठकर शुरू की चर्चा

ट्यूशन फीस की मांग का विरोध ,स्टेंडफोर्ड स्कूल पहुंचे अभिभावक 
स्कूल प्रबंधन ने कार्यालय में बैठकर शुरू की चर्चा


उज्जैन। इंदौर रोड स्थित स्टेंडफोर्ड स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चों के अभिभावकों से फीस की मांग की जा रही थी। पिछले एक माह से शहर के अलग-अलग स्कूलों में पहुंचकर अभिभावकों द्वारा फीस की मांग का विरोध किया जा रहा है। इसी क्रम में स्टेंडफोर्ड स्कूल में अभिभावकों द्वारा विरोध दर्ज कराने की बात कही लेकिन गिनती के अभिभावक स्कूल पहुंचे जहां प्रबंधन द्वारा उन्हें कार्यालय में बैठकर चर्चा करने की बात कही।

संक्रमण की वजह से लॉकडाउन लागू किया और वर्तमान में भी स्कूल-कॉलेज नहीं खुले हैं। निजी स्कूलों द्वारा बच्चों को घर रहकर ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही है और अब स्कूल प्रबंधन द्वारा शिक्षा सत्र की ट्यूशन फीस की मांग की जा रही है। पिछले एक माह से सेंटमेरी, क्रिस्ट ज्योति और सेंटपाल स्कूलों में पहुंचकर अभिभावकों ने फीस की मांग का विरोध दर्ज कराया था। इसी प्रकार आज सुबह स्टेंडफोर्ड स्कूल में अभिभावकों ने फीस की मांग का विरोध दर्ज कराने की बात कही थी, लेकिन तय समय तक गिनती के अभिभावक स्कूल पहुंचे। यहां स्कूल प्रबंधन ने अभिभावकों को कार्यालय में बुलाया और बैठकर चर्चा करने की बात कही।

Post a Comment

Previous Post Next Post