मुंगावली में मुख्‍यमंत्री के आगमन की व्‍यवस्‍थाओं का राज्‍यमंत्री सहित कलेक्‍टर एवं एसपी ने लिया जायजा

मुंगावली में मुख्‍यमंत्री के आगमन की व्‍यवस्‍थाओं का राज्‍यमंत्री सहित कलेक्‍टर एवं एसपी  ने लिया जायजा

 आगामी 03 सितम्‍बर 2020 को प्रदेश के मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संभावित मुंगावली भ्रमण को दृष्टिगत रखते हुए रविवार को प्रदेश के लोक स्‍वास्‍थ्‍य एवं यांत्रिकी राज्‍यमंत्री श्री बृजेन्‍द्र सिंह यादव, कलेक्‍टर श्री अभय वर्मा तथा पुलिस अधीक्षक श्री रघुवंश सिंह भदौरिया के साथ कार्यक्रम स्‍थल का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान कार्यक्रम स्‍थल पर विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शि‍लान्‍यास हेतु तथा हैलीपेड स्‍थल के लिए नवीन कृषि उपज मण्‍डी मुंगावली पर सभी आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाएं किए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए । इस अवसर पर अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्रीमती हेमलता कुरील,एसडीएम श्री राहुल गुप्‍ता,कार्यपालन यंत्री पीडब्‍ल्‍यूडी श्री दिलीप बिगोनिया तथा संबंधित अधिकारी साथ थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post