meta name="facebook-domain-verification" content="2u20w3a5eu94ehyno1esmjlvzzz165" /> जेईई मेंस एवं नीट की परीक्षा में शामिल होने परीक्षार्थियों को परिवहन सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी

जेईई मेंस एवं नीट की परीक्षा में शामिल होने परीक्षार्थियों को परिवहन सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी

जेईई मेंस एवं नीट की परीक्षा में शामिल होने परीक्षार्थियों को परिवहन सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी

उज्जैन 31 अगस्त। जेईई मेंस 2020 परीक्षा एक सितंबर से 8  सितंबर तक तथा नीट 2020 की परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित की जा रही है। राज्य शासन द्वारा इन  परीक्षाओं में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों  को  परिवहन की सुविधा  उपलब्ध कराए जाने का निर्णय लिया गया है। विकास खंड मुख्यालय तथा जिला मुख्यालय स्थान से जिस नगर में उनका परीक्षा केंद्र है यहां तक ले जाने एवं वापस लाने हेतु परिवहन की  सुविधा शासन द्वारा निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। नगर के भीतर की परिवहन व्यवस्था तथा उसके निवास स्थान ग्राम से विकासखंड मुख्यालय अथवा जिला मुख्यालय के नियत  स्थान तक पहुंचने की व्यवस्था परीक्षार्थियों को स्वयं करना होगी। प्रत्येक  परीक्षार्थी के साथ  अन्य व्यक्ति को भी साथ  ला   सकेंगे ।  कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने इस संबंध में विकास खण्ड स्तर से आवश्यक व्यवस्था करने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी  सुश्री रमा  नाहटे  को निर्देशित किया है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post