चरक अस्पताल में 8 दिनों में हुई 12 शिशुओं की मौत

चरक अस्पताल में 8 दिनों में हुई 12 शिशुओं की मौत 
 कुएं से मिले मृत नवजात शिशुओं का मामला
सीएमएचओ कार्यालय के पीछे कुएं में दो नवजात के शव मिलने से खुली पोल

उज्जैन। क्षीरसागर मार्ग स्थित पुराने सीएमएचओ कार्यालय की बिल्डिंग के पास बने कुएं में कर्मचारी ने दो नवजात शिशुओं के शव देखे जिसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई।
पुलिस ने शवों को निकालकर पीएम के लिये जिला चिकित्सालय भिजवाया और जांच शुरू की तो पता चला कि पिछले 8 दिनों में चरक अस्पताल में जन्मे 12 शिशुओं की मौत हुई है। जिन दो शिशुओं के शव कुएं से मिले उनके परिजनों की तलाश इसी आधार पर की जा रही है।

जिला अस्पताल के पास सीएमएचओ कार्यालय की पुरानी बिल्डिंग है और इसी के समीप टीकाकरण कार्यालय भी संचालित हो रहा है। मंगलवार दोपहर में टीकाकरण कार्यालय के कर्मचारी ने पास के कुएं में दो शिशुओं के शव तैरते देखे जिसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे कोतवाली थाने के एसआई मनीष जोधा ने बताया कि एक शव बच्चे का व दूसरा शव बच्ची का है। दोनों शवों को पीएम के लिये जिला चिकित्सालय भिजवाया साथ ही चरक अस्पताल से पिछले 8 दिनों में हुई डिलेवरी की जानकारी प्राप्त की है।

मृत शिशुओं के परिजन ग्रामीण
एसआई लोधा के अनुसार चरक अस्पताल से पिछले 8 दिनों में जन्मे शिशुओं की जानकारी प्राप्त की है जिसमें पता चला है कि 8 दिनों में 12 शिशुओं की मृत्यु हुई है। मृत शिशुओं के परिजन खाचरौद, बडऩगर, तराना, इंगोरिया, खजूरिया, हरियाखेड़ी, घटिया आदि ग्रामीण क्षेत्रों के रहने वाले हैं। इन्हीं में से किसी के द्वारा मृत शिशुओं को कुएं में डाला गया होगा इसकी जांच की जायेगी।

कुएं से मिले दोनों शिशुओं का जन्म चरक अस्पताल में हुआ था
शिशुओं के शव कुएं से निकालने के बाद पुलिस ने प्रारंभिक जांच की जिसमें पता चला कि शिशुओं के शव करीब पांच दिन पुराने हैं और उन पर चरक अस्पताल का टैग भी लगा था। इससे यह बात तो स्पष्ट हो गई कि शिशुओं का जन्म चरक अस्पताल में ही हुआ था।

Post a Comment

Previous Post Next Post