No title

आगामी सभी त्यौहार का सार्वजनिक स्थलों पर आयोजन नही किया जाएगा
स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में भी पांच से अधिक व्यक्ति नहीं होंगे सम्मिलित
अब प्रति रविवार को रहेगा टोटल लॉकडाउन, प्रतिदिन रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक रहेगा रात्रिकालीन कर्फ्यू
जुलूस, रैली पर रहेगा प्रतिबंध

जिला स्तरीय क्राईसिस मैनेजमेंट की ग्रुप की बैठक में लिए गए निर्णय



     आगर-मालवा, 08 अगस्त/कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु शनिवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जिला स्तरीय क्राईसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक आयोजित की गई। बैठक में समिति के सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सम्पूर्ण जिले में प्रत्येक रविवार को टोटल लॉकडाउन रहेगा तथा प्रतिदिन रात 10 बजे से सुबह 05 बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू रहेगा। जिसमें नागरिकों का घर से बाहर निकलना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। जिले मेंं आगामी त्यौहारों का आयोजन सार्वजनिक स्थलों पर नहीं किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में भी पांच से अधिक व्यक्ति सम्मिलित नहीं होंगे। साथ ही सार्वजिनक स्थलों पर जन्माष्टमी, मोहर्रम एवं गणेश चतुर्थी के त्यौहारों के दौरान किसी प्रकार की मूर्ति, झांकी एवं ताजिये स्थापित नहीं किए जाएंगे। धार्मिक जुलूस, रैली इत्यादि पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे।
 कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा ने बैठक में बताया कि राज्य शासन द्वारा प्रसारित निर्देशों के अनुसार जिले में 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय पर्व पर सीमित कार्यक्रम होंगे। इस दिन निजी तौर पर आयोजित किए जाने वाले समारोह में पांच से अधिक व्यक्ति एक स्थान पर एकत्रित नहीं होंगे। उपस्थित सभी व्यक्ति को फेस कवर एवं सोशल डिस्टेसिंग के मानकों का कड़ाई से पालन करना होगा।
 कलेक्टर ने जिले के नागरिको से आग्रह किया है कि इस वर्ष कोरोना महामारी के दृष्टिगत आगामी त्यौहार अपने घरों पर रहकर मनाते हुए पूजा, उपासना करें। सार्वजनिक स्थानों पर किसी प्रकार के त्यौहारों का आयोजन न करें। कोरोना वायरस से पूरी सावधानी बरतें। घर से बाहर निकलने पर फेस कवर एवं फिजिकल डिस्टेंस का पालन करें।
 बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार सगर, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती कल्याणी पांडेय, पूर्व विधायक रेखा रत्नाकर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विजय कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष श्री गोविन्द सिंह बरखेड़ी, श्री दिलीप सकलेचा, श्री धर्मेन्द्र परमार, श्री कैलाश कुम्भकार, श्री आशुतोष देसाई, मयंक राजपूत सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post