6657 मैट्रिक टन गेहूं विक्रय की ऑनलाइन नीलामी 13 एवं 14 अगस्त को
उज्जैन 08 अगस्त। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि रबी उपार्जन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर उपार्जित गेहूं अवधि में निसर्ग तूफान के कारण असमय बारिश होने से उपार्जित गेहूं क्षतिग्रस्त होने के कारण जिला उपार्जन कमेटी के निर्णय अनुसार 6657 मैट्रिक टन गेहूं के विक्रय हेतु ऑनलाइन ई-नीलामी (एनईएमएल पोर्टल) के माध्यम से आगामी 13 एवं 14 अगस्त को दो समानांतर भागों में कराई जायेगी।
अत: इस सम्बन्ध में सभी सम्बन्धितों को सूचित किया जाता है कि इच्छुक क्रेता भण्डारित गेहूं का स्थल निरीक्षण कर एनईएमएल पोर्टल पर नियत दिनांक को ऑनलाइन प्रक्रिया (वेब साइट www.neml.in) में भाग ले सकते हैं। नीलामी की सभी शर्तें और कार्यवाही ऑनलाइन ही रहेगी। साथ ही समितियों में भण्डारित क्षतिग्रस्त गेहूं की सूची ऑनलाइन पोर्टल के साथ-साथ कलेक्टर कार्यालय खाद्य शाखा, उपायुक्त सहकारिता कार्यालय विशाला विकास भवन भरतपुरी, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित भरतपुरी एवं मप्र राज्य सहकारी विपणन संघ कार्यालय फ्रीगंज के सूचना पटल पर देखी जा सकती है।
ई-नीलामी में प्राप्त दरों को स्वीकृत अथवा अस्वीकृत करने का सम्पूर्ण अधिकार जिला उपार्जन कमेटी का होगा। ऑनलाइन नीलामी से प्राप्त अधिकतम दर को स्वीकृत किये जाने एवं परिदान का निर्णय भी जिला उपार्जन समिति द्वारा लिया जायेगा।
उज्जैन 08 अगस्त। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि रबी उपार्जन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर उपार्जित गेहूं अवधि में निसर्ग तूफान के कारण असमय बारिश होने से उपार्जित गेहूं क्षतिग्रस्त होने के कारण जिला उपार्जन कमेटी के निर्णय अनुसार 6657 मैट्रिक टन गेहूं के विक्रय हेतु ऑनलाइन ई-नीलामी (एनईएमएल पोर्टल) के माध्यम से आगामी 13 एवं 14 अगस्त को दो समानांतर भागों में कराई जायेगी।
अत: इस सम्बन्ध में सभी सम्बन्धितों को सूचित किया जाता है कि इच्छुक क्रेता भण्डारित गेहूं का स्थल निरीक्षण कर एनईएमएल पोर्टल पर नियत दिनांक को ऑनलाइन प्रक्रिया (वेब साइट www.neml.in) में भाग ले सकते हैं। नीलामी की सभी शर्तें और कार्यवाही ऑनलाइन ही रहेगी। साथ ही समितियों में भण्डारित क्षतिग्रस्त गेहूं की सूची ऑनलाइन पोर्टल के साथ-साथ कलेक्टर कार्यालय खाद्य शाखा, उपायुक्त सहकारिता कार्यालय विशाला विकास भवन भरतपुरी, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित भरतपुरी एवं मप्र राज्य सहकारी विपणन संघ कार्यालय फ्रीगंज के सूचना पटल पर देखी जा सकती है।
ई-नीलामी में प्राप्त दरों को स्वीकृत अथवा अस्वीकृत करने का सम्पूर्ण अधिकार जिला उपार्जन कमेटी का होगा। ऑनलाइन नीलामी से प्राप्त अधिकतम दर को स्वीकृत किये जाने एवं परिदान का निर्णय भी जिला उपार्जन समिति द्वारा लिया जायेगा।
Tags
Hindi News
