महिला बन्दिनियों के लिये राखी निर्माण और व्यंजन प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

महिला बन्दिनियों के लिये राखी निर्माण और व्यंजन प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

उज्जैन 12 जुलाई। केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ में निरूद्ध महिला बन्दिनियों के उत्थान के लिये सामाजिक परम्परा के अन्तर्गत रक्षा बन्धन के पावन पर्व के पूर्व राखी निर्माण एवं व्यंजन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सेवा भारती महिला मण्डल की सदस्यों के द्वारा शनिवार 11 जुलाई को किया गया। इस अवसर पर महिला मण्डल की अध्यक्ष सुश्री सीमा वशिष्ठ, सेवा भारती संस्था के अध्यक्ष श्री रवि सोलंकी, उपाध्यक्ष श्री ओम जैन, श्रीमती सासा जैन, सुश्री अर्चना, सुश्री ज्ञानी उषा बागोदिया उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सुश्री ममता सांगते ने किया।

केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ के अधीक्षक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में निरूद्ध महिला बन्दिनियों को रक्षा बन्धन के पूर्व राखी निर्माण तथा मिठाई के व्यंजन बनाने का प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर भैरवगढ़ जेल की जेल अधीक्षक श्रीमती अलका सोनकर, उप अधीक्षक श्री संतोष कुमार लड़िया, श्री मो.सलीम खान, सहायक जेल अधीक्षक श्री मनोज जायसवाल, सहायक जेल अधीक्षक श्री सुरेश गोयल, सुश्री उज्ज्वला वाघमारे आदि उपस्थित थे। शिविर में सेवा भारती महिला मण्डल सदस्यों द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों में महिला बन्दिनियों को दिये गये सफल प्रशिक्षण की शुभकामना के साथ आभार प्रकट किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post