प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य श्री फ़ैज़ अहमद किदवई ने आरजीपीवी तथा आईसर कोविड सेंटर का निरीक्षण किया

प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य श्री फ़ैज़ अहमद किदवई ने आरजीपीवी तथा आईसर कोविड सेंटर का निरीक्षण किया

 
        प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य श्री फ़ैज़ अहमद किदवई, कलेक्टर भोपाल श्री अविनाश लवानिया और संबंधित अधिकारियों ने आज आरजीपीवी कोविड केयर सेंटर तथा आईसर कोविड ˈक्‍वॉरन्‌टीन सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कोविड-19 पॉजिटिव लोगों को दी जा रही व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।

      प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य श्री किदवई ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कोविड केयर सेंटर और क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर क्वॉरेंटाइन किए हुए लोगों को उचित गुणवत्तापूर्ण भोजन सामग्री, नाश्ता सहित समय-समय पर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ भी दिया जाए। उनके कोविड सैंपल और प्रतिदिन स्वास्थ्य की जानकारी वरिष्ठ अधिकारी अपने स्तर पर जांच करें।

         निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ सफाई और सेनेटाईजेशन प्रतिदिन की किये जाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही कोविड सेंटर में डॉक्टर लगातार चेकअप करते रहे और बिना लक्षण वाले मरीजों का लगातार चेकअप करे और लक्षण आने पर तुरन्त कर्रवाई करे। आवश्यकता होने पर कोविड हॉस्पिटल में एडमिट करे। हेल्थी फूड और मल्टी विटामिन की खुराक डॉक्टर के अनुसार दी जाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post