नीमच जीत रहा है, कोरोना हार रहा है

नीमच जीत रहा है, कोरोना हार रहा है 
सफल होता किल कोरोना अभियान
6 ने जीती कोरोना से जंग


नीमच 12 जुलाई 2020, जिले से लगातार कोरोना से स्वस्थ होकर लोगों को कोविड  केयर सेंटर एवं जिला चिकित्सालय से डिस्चार्ज किया जा रहा है। आज रविवार को 6 लोगों ने कोरोना को मात देकर  अपने घर के लिए रवाना हुए। जिला चिकित्सालय के डीसीएचसी से 5 और वात्सल्य भवन कोविड केयर सेंटर से 1 इस प्रकार कुल 6 लोगों को चिकित्सीय स्टाफ अस्पताल प्रशासन ने तालियां बजाकर घर के लिए रवाना किया।
इन्हें घर पर 7 दिन तक होम आइसोलेशन में रहने की सलाह  दी गई है। अभी तक जिले से कुल 449 लोगों ने कोरोना से जंग जीती है । #MPFightsCorona

Post a Comment

Previous Post Next Post