अमरूद फलबहार की नीलामी हेतु निविदाएं आमंत्रित

अमरूद फलबहार की नीलामी हेतु निविदाएं आमंत्रित

उज्जैन 21 जून। उप संचालक उद्यानिकी द्वारा जानकारी दी गई कि वर्ष 2020-21 हेतु शासकीय उद्यान कोठी नर्सरी पर उपलब्ध अमरूद सघन फलोद्यान फलबहार संख्या 800 नग की नीलामी के लिये सीलबन्द निविदाएं 29 जून को दोपहर 2.30 बजे तक उप संचालक कार्यालय उद्यानिकी में आमंत्रित की गई है। प्राप्त निविदाएं उसी दिन शाम 4 बजे व्यापारियों के समक्ष खोली जायेंगी। इसके लिये धरोहर राशि पांच हजार रुपये डीडी/बैंकर्स चेक के रूप में निविदा के साथ प्रस्तुत करना होंगी, तभी निविदा मान्य की जायेगी। नीलामी की शर्तें व अन्य जानकारी अवकाश के दिन को छोड़कर कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post