जैन लस्सी एवं नमकीन की दुकान सील की गई

जैन लस्सी एवं नमकीन की दुकान सील की गई
उज्जैन 22 जून। इन्दौर रोड स्थित जैन लस्सी, नमकीन एवं स्वीट्स की दुकान की बारी नहीं होने पर भी खुली पाई जाने पर सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख द्वारा उक्त दुकान को सील कर दिया गया है। उक्त दुकान पर पूर्व में 18 जून को एक हजार रुपये तथा 19 जून को पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया था। आज पुन: नियमों का उल्लंघन करने पर सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती पूनम शेखावत एवं उनकी टीम द्वारा दुकान को सील कर दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post