मानसून के दौरान बाढ़, अतिवृष्टि की तैयारियों की हुई समीक्षा

मानसून के दौरान बाढ़, अतिवृष्टि की तैयारियों की हुई समीक्षा
 कलेक्टर ने सभी सावधानियां बरतने के दिए निर्देश
 समस्त आवश्यक उपकरण की उपलब्धता भी करें सुनिश्चित




इंदौर 22 जून, 2020
कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने मानसून के दौरान बाढ़, अतिवृष्टि आदि की स्थिति से निपटने के लिए समस्त आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की। उल्लेखनीय है कि, शासन द्वारा जारी की गई सूची में इंदौर जिला बाढ़ प्रभावित जिलों में शामिल है। अतः यह आवश्यक है कि प्रशासनिक तौर पर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं। कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने होमगार्ड कमांडेंट को निर्देश दिए कि वे देपालपुर के अंतर्गत आने वाले गौतमपुरा क्षेत्र, सांवेर के क्षेत्र तथा शहर के एक्सीडेंटल स्पॉट्स जैसे वाटरफॉल आदि स्थानों पर संपूर्ण तैयारियां सुनिश्चित कर लें। साथ ही साइन बोर्ड, बैरिकेडिंग के द्वारा लोगों की आवाजाही पर नियंत्रण रखें। उन्होंने कहा कि समय-समय पर मौसम की स्थिति के अनुसार त्वरित निर्णय लेकर कार्यवाही करें। इस कार्य हेतु जिला मुख्यालय पर होमगार्ड तथा एसडीआरएफ (स्टेट डिजास्टर रिलीफ फोर्स) का दल भी उपस्थित है।
 कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने लाइफ जैकेट, बोट, टेंट तथा बाढ़ की स्थिति के दौरान आवश्यक समस्त उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को समस्त शासकीय शिक्षण संस्थानों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समस्त स्कूलों की छतों, दीवारों का निरीक्षण किया जाए साथ ही छत या दीवार के कमजोर होने की स्थिति में उसे गिरवाया जाए, जिससे भविष्य में दुर्घटना की स्थिति ना पैदा हो। उन्होंने खनिज अधिकारी को खाली पड़ी खदानों का निरीक्षण कर आगामी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। एसडीएम महू, सांवेर तथा देपालपुर को अपने कार्यालयों में कंट्रोल रूम बनाने के लिये कहा। इन कंट्रोल रूम से वे आपदा की स्थिति में  निगरानी के साथ-साथ अन्य आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post