सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए पुलिस विभाग ने शुरू की जीवन मित्र योजना

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए पुलिस विभाग ने शुरू की जीवन मित्र योजना


लॉक डाउन समाप्त हो चुका है ऐसे में पुलिस के सामने चुनौती और अधिक बढ़ गई है। चुनौती है लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने की। इस चुनौती से सामना करने के लिए पुलिस विभाग ने आज एक अनूठी पहल शुरू की है। यहां सोशल डिस्टेंस मैंटेनिग टीम जीवन मित्र का गठन किया गया है। इस टीम में वे वालीएंटर रखे गए हैं जिनका काम लोगों से कोरोना की गाइडलाइन का पालन करवाना साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग व सेनेटाइजेशन का ध्यान रखना है।
                इस अवसर पर जीवन मित्र के सदस्यों को पहचान पत्र प्रदान किये गए। तथा सभी सदस्यों को शपथ भी दिलाई गई ।यह सभी सदस्य पुलिस के साथ मिलकर जन जाग्रुपता अभियान चलाएंगे । आम जनता को मास्क , सेनिटाइजर एवं social distancing हेतु प्रेरित करेंगे ।।


                 इस मौके पर आईजी राकेश गुप्ता, डीआईजी मनीष कपूरिया एसपी मनोज कुमार सिंह, सिटी एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी, एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह, क्राइम एडिशनल एसपी प्रमोद सोनकर, ग्रामीण एडिशनल एसपी अंतर सिंह कनेश , ग्रामीण एडिशनल एसपी आकाश भुरिया, डीएसपी सुरेंद्र पाल सिंह राठौर, डीएसपी एचएन बाथम, सीएसपी पल्लवी शुक्ला , रजनीश कश्यप,ए के नेगी, डीएसपी प्रशांत सिंह भदौरिया, संतोष हाड़ा , थाना प्रभारी पवन बागड़ी, संजय मंडलोई, प्रकाश वास्कले ,राममूर्ति शाक्य , जेआर बर्डे, पृथ्वी सिंह ख़लाटे, राकेश मोदी, जितेंद्र भास्कर, निरीक्षक रवि चौबे, नानाखेड़ा थाने से सब-इंस्पेक्टर मुनेंद्र गौत ,दाऊद खान मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post