56 एक्टिव कंटेनमेंट क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी होगी, कंटेनमेंट क्षेत्र का उल्लंघन पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी

56 एक्टिव कंटेनमेंट क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी होगी, कंटेनमेंट क्षेत्र का उल्लंघन पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी


उज्जैन 22 जून। उज्जैन शहर के 56 एक्टिव कंटेनमेंट क्षेत्र की निगरानी अब सीसीटीवी कैमरा से की जायेगी। प्रत्येक 10 सीसीटीवी कैमरा क्षेत्र की निगरानी के लिये एक-एक पुलिसकर्मी एवं अधिकारी की ड्यूटी लगाई जायेगी, जो यह देखेंगे कि कंटेनमेंट क्षेत्र का कहीं उल्लंघन तो नहीं किया जा रहा है। कंटेनमेंट क्षेत्र में रह रहे लोगों द्वारा यदि उल्लंघन किया जाता है तो कड़ी कार्यवाही की जायेगी। यह निर्देश कलेक्टर श्री आशीष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनोज सिंह द्वारा कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के लिये मेला कार्यालय में आयोजित की गई बैठक में इंसीडेंट कमांडर एवं पुलिस अधिकारियों को दिये गये।
बैठक में समीक्षा के दौरान पाया गया कि विगत दिनों जितने भी नये पॉजीटिव केसेस आ रहे हैं, उनमें अधिकांश पूर्व में पॉजीटिव मरीज के क्लोज कॉन्टेक्ट में रहे लोग ही शामिल हैं। कलेक्टर ने निर्देश दिये हैं कि पॉजीटिव मरीज के सम्पर्क की पहचान की संख्या बढ़ाये जाने की आवश्यकता है। प्रत्येक पॉजीटिव मरीज के परिवार के सदस्यों के अलावा कम से कम पांच अन्य व्यक्तियों, जो उसके सम्पर्क में आये हैं, पर भी निगरानी रखना आवश्यक है। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रमोद सोनकर, श्री अमरेन्द्र सिंह, श्री रूपेश द्विवेदी, स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रदीप जैन, डिप्टी कलेक्टर श्री आशुतोष गोस्वामी, श्री जगदीश मेहरा, श्री आरएम त्रिपाठी, तहसीलदार सुश्री पूर्णिमा सिंघी, सिविल सर्जन डॉ.आरपी परमार, डॉ.रौनक एलची, पुलिस निरीक्षक श्री संजय यादव मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post