प्रत्येक ग्रामीण परिवार को वर्ष 2024 तक मिलेगा घर-घर नल कनेक्शन
जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक सम्पन्न
आगर-मालवा, 22 जून/ जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की प्रथम बैठक कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन में सम्पन्न हुई। बैठक में जल जीवन मिशन अन्तर्गत की गई कार्यवाहियों की समीक्षा की गई।
उल्लेखनीय है कि जल जीवन मिशन योजना के तहत् वर्ष-2024 के प्रत्येक गांव में पाईप लाईन से हर घर नल के माध्यम से पानी पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।
कलेक्टर श्री शर्मा ने कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को निर्देश दिए कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में किन-किन ग्रामों में योजना के अंतर्गत कार्य पूरा करने का लक्ष्य है, वहां कार्ययोजना तैयार कर सभी संबंधित विभागों से समन्वय कर कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंनें कहा कि वर्ष 2024 तक हर घर नल से जल पहुंचाने के लक्ष्य को ध्यान में रखकर सभी संबंधित कार्य करें, ताकि समय-सीमा में कार्य पूरा हो सकें। उन्होंने योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि मिशन अन्तर्गत जल गुणवत्ता की निगरानी एवं परीक्षण के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर समिति गठित की जाए। जिसमें महिला सदस्यों को भी शामिल किया जाए।
बैठक के प्रारंभ में कार्यपालन यांत्रिकी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा पेयजल व्यवस्था से संबंधित जानकारियां, जल जीवन मिशन के उद्देश्य, मिशन मोड पर किए जाने वाले कार्य, ग्राम कार्य योजना एवं जिला कार्य योजना आदि पर विस्तृत जानकारी दी गई।
बैठक में कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री मनोज भास्कर, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन श्री डीके जैन, एजीएम श्री हेमंत बागडे, उप संचालक पशुपालन विभाग डाॅ. एसव्ही कोसरवाल, उप संचालक कृषि श्री आरपी कनेरिया, सीएमएचओ डाॅ. विजय कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक सम्पन्न
आगर-मालवा, 22 जून/ जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की प्रथम बैठक कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन में सम्पन्न हुई। बैठक में जल जीवन मिशन अन्तर्गत की गई कार्यवाहियों की समीक्षा की गई।
उल्लेखनीय है कि जल जीवन मिशन योजना के तहत् वर्ष-2024 के प्रत्येक गांव में पाईप लाईन से हर घर नल के माध्यम से पानी पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।
कलेक्टर श्री शर्मा ने कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को निर्देश दिए कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में किन-किन ग्रामों में योजना के अंतर्गत कार्य पूरा करने का लक्ष्य है, वहां कार्ययोजना तैयार कर सभी संबंधित विभागों से समन्वय कर कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंनें कहा कि वर्ष 2024 तक हर घर नल से जल पहुंचाने के लक्ष्य को ध्यान में रखकर सभी संबंधित कार्य करें, ताकि समय-सीमा में कार्य पूरा हो सकें। उन्होंने योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि मिशन अन्तर्गत जल गुणवत्ता की निगरानी एवं परीक्षण के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर समिति गठित की जाए। जिसमें महिला सदस्यों को भी शामिल किया जाए।
बैठक के प्रारंभ में कार्यपालन यांत्रिकी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा पेयजल व्यवस्था से संबंधित जानकारियां, जल जीवन मिशन के उद्देश्य, मिशन मोड पर किए जाने वाले कार्य, ग्राम कार्य योजना एवं जिला कार्य योजना आदि पर विस्तृत जानकारी दी गई।
बैठक में कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री मनोज भास्कर, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन श्री डीके जैन, एजीएम श्री हेमंत बागडे, उप संचालक पशुपालन विभाग डाॅ. एसव्ही कोसरवाल, उप संचालक कृषि श्री आरपी कनेरिया, सीएमएचओ डाॅ. विजय कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Tags
Hindi News
