Ujjain- भृर्तहरि नगर में रहने वाले युवक ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली। चिमनगंज पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया व जांच शुरू की है।
बाला पिता मोहन गौड़ निवासी भृर्तहरि नगर आगर रोड़ ने रात करीब 3 बजे सल्फास की गोली खा ली। तबियत बिगडऩे पर उसकी मां सुगनबाई नींद से जागी तो बाला ने कहा कि मैंने सल्फास खा ली है।
परिजन उसे गंभीर हालत में लेकर अस्पताल पहुंचे जहां बाला ने दम तोड़ दिया। परिवारजनों ने बताया कि बाला मजदूरी करता था। इसी प्रकार उषाबाई पति लखन 22 वर्ष निवासी अक्यासोली नागदा ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। उसके जेठ भेरूलाल ने बताया कि उषा का विवाह डेढ़ वर्ष पहले हुआ था। उसका मायका रतलाम में है। परिवारजन शादी कार्यक्रम में गये थे। वापस लौटे तो उषा की तबियत बिगड़ी देखी। उसे तुरंत अस्पताल ले गये जहां उषा की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई।