युवा मोर्चा चलाएगा झूठ बोले कौवा काटे अभियान

युवा मोर्चा चलाएगा झूठ बोले कौवा काटे अभियान
 प्रदेशभर के कांग्रेस कार्यालयों का घेराव करेंगे : पांडेय
आज से युवा स्वाभिमान अभियान शुरू
 

विशाल जैन उज्जैन । मप्र में आगामी दिनों में 27 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होने हैं। इनकी दृष्टि से भाजपा ने युवा मोर्चा को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। युवा मोर्चा की टीम अलग-विधानसभा में तैनात होगी। इसके लिए विधानसभा प्रभारी, सह प्रभारी की नियुुक्ति की गई है। नीचे तक स्पेशल 11 के माध्यम से युवा मोर्चा की टीम काम करेगी। यह जानकारी पत्रकार वार्ता में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष  अभिलाष पांडेय ने दी।

उन्होंने बताया सेक्टर, बूथ के लेवल तक युवा मोर्चा की टीम काम करेगी। युवा मोर्चा दो कार्यक्रम शुरू कर रही है। एक कार्यक्रम का नाम है झूठ बोले कव्वा काटे। इस अभियान के तहत भारतीय युवा मोर्चा का कार्यकर्ता जहां भी कमलनाथ जी और दिग्जिवज सिंह जी जा रहे हैं घेराव करेगी। उनसे पूछेगी कि उन्होंने अपने घोषणा पत्र में जो वादा चार हजार रुपए हर युवा को भत्ता देने की बात कही थी, लेकिन एक भी युवा को इसका लाभ नहीं दिलाया है।

आपने मप्र के नौजवानों को कहा था गाय चरवाएंगे, बकरी चरवाएंगे, सपेरे की ट्रेनिंग देंगे। इसके खिलाफ युवा मोर्चा अभियान चला रहा है। भांडेर दिग्विजय और आगर में कमलनाथ जी का विरोध किया गया। दूसरा अभियान 15 सितंबर से युवा स्वाभियान यात्रा शुरू कर रहे हैं। जो ग्राम केंद्र और नगर केंद्र तक निकलेगी। इस दौरान युवाओं को तिलक लगाकर बताया जाएगा कि आपके स्वाभिमान के साथ खिलवाड़ करने का काम कांग्रेस ने किया था, लेकिन इसकी रक्षा करने का काम भाजपा करेगी। बताया कि 18 व 19 सितम्बर को प्रदेश भर के कांग्रेस कार्यालयों का घेराव किया जायेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post