10 हजार रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक उज्जैन सुश्री सविता सोहाने के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (जोन-2) श्री अमरेन्द्रसिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री यू.के दीक्षित के मार्गदर्शन में फरार अपराधियों की धरपकड़ एवं पतासाजी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई की गई । फरियादी भारतबाई पति श्यामलाल गायरी नि. ग्राम घटिया का दिनांक 27.08.2020 को आरोपी मोहनसिह पिता रतनसिह नि ग्राम घटिया द्वारा अपने अन्य 3 साथियों के साथ मिल कर अपहरण किया गया था जिसकी रिपोर्ट पर अप. क्र. 282/2020 धारा 294,323,365,506 भादवि का दर्ज कर विवेचना में लिया गया । जिसके विरोध में उसके घर मे घुस कर तोड फोड की व फरियादी को तलवार से जान से मारने की नीयत से प्राण घातक हमला कर घायल किया था, जिसका थाना झारडा पर अप. क्र. 291/2020 धारा 452,427,294,323,307,34 भादवि का दर्ज कर उक्त प्रकरण में आरोपीगण 1.बजेसिह पिता रतनसिह राजपूत 58 साल नि ग्राम घटिया साईदास
2. विरेन्द्र सिंह पिता हाकमसिह राजपूत 23 साल नि ग्राम घटिया साईदास थाना झारडा को दिनांक 13.9.2020 को गिरफ्तार कर दिनांक 14.9.2020 को न्यायालय पेश किया गया।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन सुश्री सविता सोहाने के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (जोन-2) श्री अमरेन्द्रसिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री यू.के दीक्षित के मार्गदर्शन में फरार अपराधियों की धरपकड़ एवं पतासाजी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई की गई । फरियादी भारतबाई पति श्यामलाल गायरी नि. ग्राम घटिया का दिनांक 27.08.2020 को आरोपी मोहनसिह पिता रतनसिह नि ग्राम घटिया द्वारा अपने अन्य 3 साथियों के साथ मिल कर अपहरण किया गया था जिसकी रिपोर्ट पर अप. क्र. 282/2020 धारा 294,323,365,506 भादवि का दर्ज कर विवेचना में लिया गया । जिसके विरोध में उसके घर मे घुस कर तोड फोड की व फरियादी को तलवार से जान से मारने की नीयत से प्राण घातक हमला कर घायल किया था, जिसका थाना झारडा पर अप. क्र. 291/2020 धारा 452,427,294,323,307,34 भादवि का दर्ज कर उक्त प्रकरण में आरोपीगण 1.बजेसिह पिता रतनसिह राजपूत 58 साल नि ग्राम घटिया साईदास
2. विरेन्द्र सिंह पिता हाकमसिह राजपूत 23 साल नि ग्राम घटिया साईदास थाना झारडा को दिनांक 13.9.2020 को गिरफ्तार कर दिनांक 14.9.2020 को न्यायालय पेश किया गया।
Tags
Hindi News