शराब माफिया अन्नू का अवैध निर्माण जमींदोज किया जाने की कार्रवाई जारी
उज्जैन -थाना नीलगंगा के अंतर्गत शराब माफिया अनुराग उर्फ अन्नू पिता लक्ष्मीनारायण रायकवार निवासी अंबर कॉलोनी उज्जैन जो विभिन्न गंभीर अपराधों में संलिप्त है।!
आरोपी के विरुद्ध थाना नीलगंगा में आबकारी के 11 से अधिक प्रकरण दर्ज है ।इसके विरुद्ध हत्या का प्रयास, गम्भीर मारपीट कर आतंक फैलाना , अवैध शस्त्र रखना, नकबजनी अड़ीबाजी कर अवैध वसूली कर लोगों को धमकाना , अवैध शराब बिक्री, महिलाओं के साथ छेड़छाड़ जैसे गंभीर प्रकृति के अपराध दर्ज है ।!
आरोपी के विरुद्ध वर्तमान में रासुका की कार्यवाही भी की गई है। अपराधी द्वारा निर्मित अवैध संपत्ति (मकान) को चिन्हित कर नगर निगम व प्रशासन के समन्वयक व सहयोग से आज गिराया जा रहा है ताकि अपराधी की आर्थिक रूप से कमर टूट सके!!
एसपी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि गुंडा अभियान लगातार आगे भी जारी रहेगा !।
उज्जैन -थाना नीलगंगा के अंतर्गत शराब माफिया अनुराग उर्फ अन्नू पिता लक्ष्मीनारायण रायकवार निवासी अंबर कॉलोनी उज्जैन जो विभिन्न गंभीर अपराधों में संलिप्त है।!
आरोपी के विरुद्ध थाना नीलगंगा में आबकारी के 11 से अधिक प्रकरण दर्ज है ।इसके विरुद्ध हत्या का प्रयास, गम्भीर मारपीट कर आतंक फैलाना , अवैध शस्त्र रखना, नकबजनी अड़ीबाजी कर अवैध वसूली कर लोगों को धमकाना , अवैध शराब बिक्री, महिलाओं के साथ छेड़छाड़ जैसे गंभीर प्रकृति के अपराध दर्ज है ।!
आरोपी के विरुद्ध वर्तमान में रासुका की कार्यवाही भी की गई है। अपराधी द्वारा निर्मित अवैध संपत्ति (मकान) को चिन्हित कर नगर निगम व प्रशासन के समन्वयक व सहयोग से आज गिराया जा रहा है ताकि अपराधी की आर्थिक रूप से कमर टूट सके!!
एसपी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि गुंडा अभियान लगातार आगे भी जारी रहेगा !।
Tags
Hindi News
