उज्जैन। धूप दशमी के अवसर पर दिगम्बर जैन मंदिरों में मंडल विधान की आकर्षक रचना की गई। मंडल विधान से संदेश भी दिया जाता है।
इसी के अंतर्गत जयसिंहपुरा स्थित दिगम्बर जैन मंदिर में दस लक्षण मंडल विधान की रचना में संदेश दिया गया है कि यह कोरोना काल है, पांच पाप हिंसा, झूठ, चोरी, कुशील, परिग्रह ने इस काल में हमारे मुंह पर मास्क बंधवा दिया है। अब तो जाग आत्मचिंतन कर दस लक्षण धर्म को पहचान कर मोक्ष की ओर अग्रसर हो जा।
Tags
Hindi News
