दो दिन पहले भैरवगढ़ पुल से कूदने वाले गैरेज संचालक की लाश मिली
पत्नी के लिये रुपये देकर कह गया था कि अब नहीं मिलूंगा
उज्जैन।बीमा चौराहा क्षेत्र में गैरेज संचालित करने वाला युवक गुरुवार शाम भैरवगढ़ पुल से नदी में कूद गया था। उसकी बाइक व मोबाइल पुल पर मिले जिसके बाद पुलिस ने तैराकों की मदद से शव की तलाश शुरू की और सुबह पुल से कुछ दूर से शव बरामद कर पोस्ट मार्टम के लिये जिला चिकित्सालय पहुंचाकर मामले की जांच शुरू की।
करण कटियार निवासी ग्यारसी नगर पिपलीनाका गैरेज संचालक था और बीमा चौराहा क्षेत्र में दुकान संचालित करता था। करण की पत्नी भेरूगढ़ क्षेत्र में खाना बनाने का काम करती है और वह शाम के समय उस मकान पर पहुंचा वहां एक व्यक्ति को 800 रुपये दिये और कहा कि पत्नी से कह देना अब नहीं मिलूंगा। इसके बाद करण के परिजनों ने उसकी तलाश प्रारंभ की तो भैरवगढ़ पुल पर उसकी बाइक व मोबाइल मिला। संभावना जताई गई कि करण ने पुल से नदी में कूदकर आत्महत्या की होगी। इस पर शुक्रवार सुबह पुलिस ने तैराक व होमगार्ड की टीम के साथ करण की नदी में तलाश प्रारंभ की लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। इसके बाद आज सुबह से शव की पुन: तलाश प्रारंभ की गई तो पुल से कुछ दूर गंगा घाट की ओर करण का शव बरामद हुआ।
पत्नी के लिये रुपये देकर कह गया था कि अब नहीं मिलूंगा
उज्जैन।बीमा चौराहा क्षेत्र में गैरेज संचालित करने वाला युवक गुरुवार शाम भैरवगढ़ पुल से नदी में कूद गया था। उसकी बाइक व मोबाइल पुल पर मिले जिसके बाद पुलिस ने तैराकों की मदद से शव की तलाश शुरू की और सुबह पुल से कुछ दूर से शव बरामद कर पोस्ट मार्टम के लिये जिला चिकित्सालय पहुंचाकर मामले की जांच शुरू की।
करण कटियार निवासी ग्यारसी नगर पिपलीनाका गैरेज संचालक था और बीमा चौराहा क्षेत्र में दुकान संचालित करता था। करण की पत्नी भेरूगढ़ क्षेत्र में खाना बनाने का काम करती है और वह शाम के समय उस मकान पर पहुंचा वहां एक व्यक्ति को 800 रुपये दिये और कहा कि पत्नी से कह देना अब नहीं मिलूंगा। इसके बाद करण के परिजनों ने उसकी तलाश प्रारंभ की तो भैरवगढ़ पुल पर उसकी बाइक व मोबाइल मिला। संभावना जताई गई कि करण ने पुल से नदी में कूदकर आत्महत्या की होगी। इस पर शुक्रवार सुबह पुलिस ने तैराक व होमगार्ड की टीम के साथ करण की नदी में तलाश प्रारंभ की लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। इसके बाद आज सुबह से शव की पुन: तलाश प्रारंभ की गई तो पुल से कुछ दूर गंगा घाट की ओर करण का शव बरामद हुआ।
Tags
Hindi News
