हिन्दू समाज की आस्था को ठेस

हिन्दू समाज की आस्था को ठेस

उज्जैन -उज्जैन शहर में निरंतर मंदिर तोड़कर हिंदू समाज की आस्था को ठेस पहुंचाने के विषय पर हेमन्त गुप्ता की अध्यक्षता में यगेन्द्र गुप्ता ने सोलिसिटियस समाज सेवी संस्था के सदस्यों के साथ मुख्यमंत्री जी, ग्रह मंत्री जी, वन विभाग मंत्री जी के नाम अति अधीक्षक महोदय (Ad. SP) अमरेंद्र सिंह जी को ज्ञापन सौंपा।

जितेंद्र जी महाराज, सुमन जी माली, शैलू जी यादव, अभिषेक जी दुबे, अमन जी चोरसिया, अंकित जी परमार, अक्षय जी दुबे, विनय जी प्रजापत, नीलेश जायसवाल, सोमनाथ, बादल, अर्जुन, राम जी, साहिल जी, शेलेन्द्र जी, नीलेश जी, अजय जी, दिनेश जी, आयुष जी, नीरज जी, मनोज जी, गोविंद जी, रोहित जी, प्रीतम जी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post