श्री राम जन्मभूमि शिलान्यास के लिए राजा वीरविक्रमादित्य की नगरी उज्जैन से स्वस्तिक पीठाधीश्वर परमहंस डॉ अवधेश पुरी जी महाराज के संकल्प के अनुसार अष्टधातु निर्मित स्वस्तिक भेजा गया । स्वस्तिक का पूजन चारधाम पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी शांतिस्वरूपानंद गिरी , रामानुज रामानुजकोट पीठाधीश्वर स्वामी रंगनाथाचर्य जी महाराज एवं स्वस्तिक पीठाधीश्वर डॉ अवधेश पुरी जी महाराज द्वारा संपन्न किया गया ।

श्री राम जन्मभूमि शिलान्यास के लिए राजा वीरविक्रमादित्य की नगरी उज्जैन से स्वस्तिक पीठाधीश्वर परमहंस डॉ अवधेश पुरी जी महाराज के संकल्प के अनुसार अष्टधातु निर्मित स्वस्तिक भेजा गया । स्वस्तिक का पूजन चारधाम पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी शांतिस्वरूपानंद गिरी , रामानुज रामानुजकोट पीठाधीश्वर  स्वामी रंगनाथाचर्य जी महाराज एवं स्वस्तिक पीठाधीश्वर डॉ अवधेश पुरी जी महाराज द्वारा संपन्न किया गया ।



            पूजन उपरांत स्वस्तिक विश्व हिंदू परिषद के प्रतिनिधि केंद्रीय अधिकारी कैलाश पाटीदार ,विभाग मंत्री महेश तिवारी जी , जिलाध्यक्ष अशोक जैन और जिला मंत्री मनीष रावल को अयोध्या पहुंचाने हेतु  प्रदान किया गया  वि हि प के केंद्रीय पदाधिकारी कैलाश पाटीदार इसे लेकर अयोध्या के लिए रवाना  हो गए हैं ।
      सम्राट विक्रमादित्य से जुड़ा है अयोध्या का ऐतिहासिक संबंध     इस अवसर पर परमहंस जी महाराज ने कहा उज्जैन और अयोध्या का ऐतिहासिक संबंध है उज्जैन के सम्राट विक्रमादित्य ने  101 ईशा पूर्व उजड़ चुकी राम कालीन अयोध्या को फिर से बसाया था । अब 21वीं सदी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पुनः अयोध्या का कायाकल्प होने जा रहा है ।  एक नए युग का आरंभ स्वस्तिक आधारशिला के आधार पर हो, भगवान राम विश्व मंगल करें , सबका सर्वत्र शुभ हो ,   एवं  कल्याण हो इस भावना से उज्जैन की धरती से स्वस्तिक मंगल यंत्र अयोध्या के लिए भेजा गया है ।
               शिवम् गुरू

Post a Comment

Previous Post Next Post