अंतर्राष्ट्रीय लायन अध्यक्ष की और से कलेक्टर को इंटरनेशनल सर्टिफ़िकेशन ऑफ एप्रिसिएशन भेंट किया
उज्जैन - 1 अगस्त। स्नेह संस्था के अध्यक्ष पंकज मारु ने गत दिवस कलेक्टर आशीष सिंह को नागदा निवासी एक व्यक्ति रमेश सिन्हा का विगत 13 जुलाई को आयुष्मान कार्ड रात में 1:30 बजे बनाकर उसको चिकित्सा सहायता दिलवाने के लिए की गई अनूठी सेवा के लिए अंतरराष्ट्रीय लायंस क्लब के अध्यक्ष कोरिया के डॉक्टर जुंग यूल चोई व निदेशक वी के लूथरा की ओर से भेजे गए सर्टिफिकेशन ऑफ एप्रिसिएशन भेंट किया ।
सामान्यतः यह सर्टिफिकेट लायन सदस्यों को ही दिया जाता है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर नागदा निवासी एक असहाय व्यकि जिसका आयुष्मान कार्ड नही होने के कारण इलाज नहीं हो पा रहा था का आयुष्मान कार्ड रात में 1.30 बजे बनवा कर दिया गया एवं उसको चिकित्सा सहायता उपलब्ध करवाई थी।
उज्जैन - 1 अगस्त। स्नेह संस्था के अध्यक्ष पंकज मारु ने गत दिवस कलेक्टर आशीष सिंह को नागदा निवासी एक व्यक्ति रमेश सिन्हा का विगत 13 जुलाई को आयुष्मान कार्ड रात में 1:30 बजे बनाकर उसको चिकित्सा सहायता दिलवाने के लिए की गई अनूठी सेवा के लिए अंतरराष्ट्रीय लायंस क्लब के अध्यक्ष कोरिया के डॉक्टर जुंग यूल चोई व निदेशक वी के लूथरा की ओर से भेजे गए सर्टिफिकेशन ऑफ एप्रिसिएशन भेंट किया ।
सामान्यतः यह सर्टिफिकेट लायन सदस्यों को ही दिया जाता है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर नागदा निवासी एक असहाय व्यकि जिसका आयुष्मान कार्ड नही होने के कारण इलाज नहीं हो पा रहा था का आयुष्मान कार्ड रात में 1.30 बजे बनवा कर दिया गया एवं उसको चिकित्सा सहायता उपलब्ध करवाई थी।
Tags
Hindi News
