लाखों की नकबजनी के आरेापी उज्जैन पुलिस की गिरफ्त में

लाखों की नकबजनी के आरेापी उज्जैन पुलिस की गिरफ्त में

 ताला तोड़कर शहरो एवं कस्बों में करते है नकबजनी की वारदाते
 30 ग्राम सोने के जेवरात सहित नगद एवं अन्य मश्रुका बरामद
 राईनो लेदरं शोरूम से चोरी गये कपडे जप्त
 घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त
 आरोपी वसीम दो साल से फरार था

श्रीमान श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला उज्जैन (मप्र)
श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम उज्जैन में पत्रकार वार्ता में थाना जीवाजीगंज के अपराध क्रमांक 480/2020 धारा 457, 380 भादवी तथा थाना नरवर के अपराध क्रमांक 191/2020 धारा 457,380 भादवी का खुलासा किया गया ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
श्री अमरेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में प्रथक प्रथक टीमें गठित कर उक्त अपराध के आरोपियों को गिरफ्तार कर माल मश्रुका जप्त किया गया आरोपियों का विवरण:-

1.   फेजान पिता अब्दुल वहीद पठान उम्र 19 साल नि0 चितरा की बाखल कमरी मार्ग उज्जैन 
2. आरोपी नि0 हाथी को टेकरा जूना सोमवारिया उज्जैन
3. वसीम पिता अब्दुल वहीद पठान 28 वर्ष नि0 कमरी मार्ग उज्जैन थाना जीवाजीगंज क्षेत्र का इनामी बदमाश था जिस पर पूर्व में 3000 रूपये  का ईनाम घोषित था।
4. फेजल पिता गयूर खान उम्र 19 निवासी कार्तिक चैक उज्जैन

Post a Comment

Previous Post Next Post