गली-मोहल्ले की सडक की मरम्मत का कार्य प्राथमिकता से करवाएं-श्री राजे
कलेक्टर ने की अमृत योजना के कार्यो की समीक्षा
नीमच 25 अगस्त 2020, नीमच शहर में पेयजल पाईप लाईन एंव सीवरेज लाईन बिछाने से जिन गली-मोहल्लों, बस्तियों, कालोनियो में सडक की खुदाई से सडकें खराब हो गई है, उन सडको की मरम्मत का कार्य एवं उनके पुर्ननिर्माण के कार्य को प्राथमिकता से करवाएं। सीवरेज कनेक्शन के कारण, जिन घरों में सीवरेज का गंदा पानी रिवर्स आने की समस्या आ रही है, उनका घर-घर सर्वे कर, समस्या का नाली ट्रेप लगवा कर शीघ्र समाधान करवाएं। नगरपालिका टीम लगाकर सीवरेज लाईन के कार्यो के बारे में लोगों से फीडबैक प्राप्त करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री जितेन्द्रसिंह राजे ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच नगरपालिका नीमच के अधिकारियों और निर्माण एजेन्सियों के इन्जीनियरों की बैठक में अमृत योजना एवं सीवरेज योजना के कार्यो की प्रगति की समीक्षा के दौरान दिए। बैठक में सीएमओ श्री सी.पी.राय भी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री राजे ने ट्रीटमेन्ट प्लाट के कार्यो की विस्तार से समीक्षा की ओर शेष कार्य तपरतापूर्वक पूरा करवाने के निर्देश भी दिए। उन्होने कहा कि शेष रहे लगभग 5 हजार घरों मे कनेक्शन के दौरान इसका विशेष ध्यान रखे की नागरिको की कोई समस्या ना रहे। कलेक्टर ने सडक मरम्मत का कार्य दीपावली पूर्व प्राथमिकता से पूर्ण करवाने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर ने की अमृत योजना के कार्यो की समीक्षा
नीमच 25 अगस्त 2020, नीमच शहर में पेयजल पाईप लाईन एंव सीवरेज लाईन बिछाने से जिन गली-मोहल्लों, बस्तियों, कालोनियो में सडक की खुदाई से सडकें खराब हो गई है, उन सडको की मरम्मत का कार्य एवं उनके पुर्ननिर्माण के कार्य को प्राथमिकता से करवाएं। सीवरेज कनेक्शन के कारण, जिन घरों में सीवरेज का गंदा पानी रिवर्स आने की समस्या आ रही है, उनका घर-घर सर्वे कर, समस्या का नाली ट्रेप लगवा कर शीघ्र समाधान करवाएं। नगरपालिका टीम लगाकर सीवरेज लाईन के कार्यो के बारे में लोगों से फीडबैक प्राप्त करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री जितेन्द्रसिंह राजे ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच नगरपालिका नीमच के अधिकारियों और निर्माण एजेन्सियों के इन्जीनियरों की बैठक में अमृत योजना एवं सीवरेज योजना के कार्यो की प्रगति की समीक्षा के दौरान दिए। बैठक में सीएमओ श्री सी.पी.राय भी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री राजे ने ट्रीटमेन्ट प्लाट के कार्यो की विस्तार से समीक्षा की ओर शेष कार्य तपरतापूर्वक पूरा करवाने के निर्देश भी दिए। उन्होने कहा कि शेष रहे लगभग 5 हजार घरों मे कनेक्शन के दौरान इसका विशेष ध्यान रखे की नागरिको की कोई समस्या ना रहे। कलेक्टर ने सडक मरम्मत का कार्य दीपावली पूर्व प्राथमिकता से पूर्ण करवाने के निर्देश भी दिए।
Tags
Hindi News
