5 प्रकरण निर्णय हेतु श्रम न्यायालय के सुपुर्द

5 प्रकरण निर्णय हेतु श्रम न्यायालय के सुपुर्द
 

उज्जैन 06 अगस्त। अपर श्रमायुक्त इन्दौर ने पांच प्रकरण निर्णय हेतु श्रम न्यायालय उज्जैन के सुपुर्द कर दिये हैं। जिन प्रकरणों को श्रम न्यायालय उज्जैन के सुपुर्द किये हैं, उनमें श्री कालूराम पिता बलदेव विरूद्ध कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग संभाग शाजापुर, श्री इशाक अहमद पिता इश्तियाक, श्री रवि पिता जगदीश सांगते, श्री विशाल पिता जगदीश सांगते, श्री इसराफिल अहमद पिता इश्तियाक विरूद्ध आयुक्त नगर पालिक निगम उज्जैन तथा श्री चन्द्रकान्त पिता रामनिरंजन शर्मा विरूद्ध मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद खाचरौद के प्रकरण शामिल हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post