अऋणी कृषकों के फसल बीमा के प्रस्ताव लेने के लिये जनपदों में शिविर लगाये जा रहे हैं, 31 अगस्त तक बीमा करवाया जा सकता है

अऋणी कृषकों के फसल बीमा के प्रस्ताव लेने के लिये जनपदों में शिविर लगाये जा रहे हैं, 31 अगस्त तक बीमा करवाया जा सकता है

उज्जैन 27 अगस्त। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने निर्देश अनुसार 27 अगस्त को विभिन्न जनपदों में ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर अऋणी किसानों से फसल बीमा के प्रस्ताव लिये गये एवं उनका बीमा करने की कार्यवाही की गई।

उल्लेखनीय है कि किसान कल्याण तथा कृषि विकास संचालनालय द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ-2020 हेतु फसल बीमा कराने की अन्तिम तिथि 31 अगस्त कर दी गई है।

फसल बीमा कराने हेतु किसान बीमा प्रस्ताव पत्र, भू-अधिकार पुस्तिका की फोटोकापी, बोवनी का प्रमाण-पत्र (पटवारी अथवा ग्राम पंचायत सचिव से), आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति लेकर अपनी फसल का बीमा करवा सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post