25 अगस्त से 8 सितम्बर तक मनाया जायेगा नेत्रदान पखवाड़ा

25 अगस्त से 8 सितम्बर तक मनाया जायेगा नेत्रदान पखवाड़ा

उज्जैन 21 अगस्त। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.महावीर खंडेलवाल ने जानकारी दी कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 25 अगस्त से 8 सितम्बर तक राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा मनाया जायेगा। इसका उद्देश्य नेत्रदान के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना और लोगों को नेत्रदान करने के लिये प्रेरित करना है। गौरतलब है कि देश में लाखों लोग कॉर्निया की खराबी के कारण अंधेपन के शिकार हैं, जिसे नेत्रदान से मिले कॉर्निया के प्रत्यारोपण से ठीक किया जा सकता है। कॉर्निया में चोंट या किसी बीमारी के कारण कॉर्निया को क्षति होने पर दृष्टिहीनता को ठीक किया जा सकता है। प्रत्यारोपण में आंख में से क्षतिग्रस्त या खराब कॉर्निया को निकाल दिया जाता है और उसके स्थान पर एक स्वस्थ कॉर्निया प्रत्यारोपित किया जाता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post