अमानक बीज पाये जाने पर 2 लॉट के सोयाबीन बीज प्रतिबंधित

अमानक बीज पाये जाने पर 2 लॉट के सोयाबीन बीज प्रतिबंधित

उज्जैन 20 अगस्त। बीज अनुज्ञापन अधिकारी एवं उप संचालक किसान कल्याण श्री सीएल केवड़ा ने भोपाल भेजे गये खरीफ बीज के नमूने अमानक स्तर के पाये जाने पर राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड नईदिल्ली के सोयाबीन जेएस-2029 लॉट नम्बर अक्टूबर 19-12884बी-49489सीआईआई तथा सोयाबीन जेएस 2069 लॉट नम्बर अक्टूबर 19-12-484बी-49170-सीआईआई के विक्रय, भण्डारण एवं परिवहन पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post