उज्जैन में बड़ा हादसा, यात्री बस पलटी, 2 दर्जन से अधिक लोग घायल, 1 की मौत

उज्जैन में बड़ा हादसा, यात्री बस पलटी, 2 दर्जन से अधिक लोग घायल, 1 की मौत 


उज्जैन। लगातार हो रही तेज बारिश और सड़क पर भारी पानी जमा होने के चलते उज्जैन से सटे कायथा के समीप गुजरात से उत्तरप्रेदश की यात्रा करते समय यात्री से भरी बस पलट गई। कायथा के पास हुआ हादसा , 2 दर्जन से अधीक लोग गांभीर घायल, घायलो को जिला अस्पताल लाया गया है, वही उपचार के दौरान एक यात्री की मौत ही चुकी है, जिसका नाम सूरज बताया जा रहा है।



कायथा के समीप लक्ष्मीपुरा में एक्सीडेंट होने से 20 से 25 व्यक्ति घायल अवस्था में सिविल हॉस्पिटल उज्जैन लेकर आए जिसमें से एक व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है उम्र लगभग 20 वर्ष यह सभी इटावा से गुजरात के लिए निकले थे सभी मजदूर है।

Post a Comment

Previous Post Next Post