उज्जैन:मरीज बढऩे के बाद कोरोना मरीजों के भोजन की गुणवत्ता घटी।

उज्जैन:मरीज बढऩे के बाद कोरोना मरीजों के भोजन की गुणवत्ता घटी।                       



   मरीजों का आरोप : हमें पानी मिला दूध, लंच पैकेट में भी चिठी एवं आधी सूखी रोटियां दे रहे

विशाल जैन उज्जैन:डडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल, शासकीय माधव नगर इन दिनों कोरोना पॉजीटिव मरीजों से फुल चल रहा है। यहां पर मरीजों की संख्या बढऩे के साथ ही सुविधाओं में कमी आने लगी है। मरीज इस बात को मोबाइल फोन पर अपनों से शेयर कर रहे है। उनके अनुसार तनाव के क्षणों में भूखे रहना पड़े, तो कैसे ठीक हो पाएंगे मरीज?

Post a Comment

Previous Post Next Post