सकारात्‍मक सोच के साथ लक्ष्‍य तय कर पूरा प्रयास करें सफलता अवश्‍यक मिलेगी-श्री राजे

सकारात्‍मक सोच के साथ लक्ष्‍य तय कर पूरा प्रयास करें सफलता अवश्‍यक मिलेगी-श्री राजे
 
कलेक्‍टर एवं एस.पी. ने किया मेरिट में आये विद्यार्थियों का सम्‍मान
नीमच 30 जुलाई 2020, सभी छात्र-छात्राए सकारात्‍मक सोच के साथ लक्ष्‍य तय कर उसे हांसिल करने का प्रयास करेंगे तो उन्‍हें सफलता अवश्‍य मिलेगी। अपने लक्ष्‍य के प्रति सजग रहे, संस्‍कारों को ना भूले, देश दुनिया में जो हो रहा है, उसके प्रति जागरूक रहे अपनी सामान्‍य जागरूकता को मजबूत रखेंगे तो सफलता अवश्‍य मिलेगी। यह बात कलेक्‍टर श्री जितेन्‍द्र सिह राजे ने गुरूवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में 12 वीं बोर्ड परीक्षा में नीमच जिले के राज्‍य स्‍तरीय एवं जिला स्‍तरीय मेरिट में स्‍थान पाने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राओं केा सम्‍मानित करते हुए कही।
      इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय, जिला पंचायत सीईओ सुश्री भव्‍या मित्‍तल एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.एल.बामनिया, छात्र-छात्राएं एवं उनके अभिभावक उपस्थित थे।
    कलेक्‍टर श्री राजे ने छात्र-छात्राओं से कहा कि वे अपनी सफलताओं में अपने  अभिभावकों के योगदान को कभी ना भूले। पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय ने अपने उद्बोधन में कहा कि छात्र-छात्राएं सोशल मीडिया के दुष्‍परिणामों से सतर्क व सावधान रहे। अनुशासित जीवन जीये और लक्ष्‍य तय कर उसे हांसिल करने का सतत प्रयास करेंगे तो उन्‍हे सफलता अवश्‍य मिलेगी। उन्‍होने कहा कि केरियर के बहुत अवसर है, आवश्‍यकता है, इन अवसरों का जागरूक होकर लाभ उठाने की। जिला पंचायत सीईओ सुश्री भव्‍या मित्‍तल ने छात्र-छात्राओं, अभिभावकोंको बधाई दी और आगे के लिए अभी से लक्ष्‍य तय करने की समझाईश दी।
       कलेक्‍टर एवं पुलिस अधीक्षक ने प्रशस्ति पत्र, ट्राफी प्रदान कर, छात्र-छात्राओं का सम्‍मान किया। छात्र-छात्राओं ने भी अपना परिचय देते हुए अपने अनुभव साझा किया। कार्यक्रम का संचालन श्री प्रलय उपाध्‍याय ने किया। जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.एल.बामनिया ने आभार माना।

Post a Comment

Previous Post Next Post