12 जुलाई रविवार को उज्जैन जिले में लॉकडाउन नहीं होगा, कल से मास्क नहीं पहनने पर ₹500 का जुर्माना लगेगा

12 जुलाई रविवार को उज्जैन जिले में लॉकडाउन नहीं होगा, कल से मास्क नहीं पहनने पर ₹500  का जुर्माना लगेगा



उज्जैन 11 जुलाई। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री आशीष सिंह ने बताया  कि उज्जैन जिले में 12 जुलाई  रविवार को लॉकडाउन नहीं किया जाएगा , वर्तमान स्थिति जारी रहेगी । भविष्य में कोरोनावायरस संक्रमण की स्थिति को देखते हुए यदि आवश्यक हुआ तो जिला क्राइसिस मैनेजमेंट समूह की बैठक कर इस संबंध में निर्णय लिया जाएगा । कलेक्टर ने यह भी बताया है कि 12 जुलाई से  मास्क  नहीं पहनने वालों   एवम  सोशल डिस्टेंसिनग  का  पालन नही करने  वाले  व्यक्ति  एवम  दुकानदारों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी । रविवार 12 जुलाई से   सघन अभियान चलाकर मास्क  नही  पहनने वालो  पर   ₹500  का जुर्माना किया जाएगा। जिला प्रशाशन द्वारा  सभी नागरिकों  एवम  दुकानदारो   से अपील की गई  है कि  वे  सोशल  डिस्टनसिंग  का  पालन करे  व बिना मास्क  पहने घर  के बाहर नहीं निकले  । साथ ही   मास्क  इस  तरीके  से  लगाये  की नाक  व  मुह  ढंका  हो ।

Post a Comment

Previous Post Next Post