वर्षा ऋतु में बाढ एवं अतिवृष्टि से होने वाली संभावित हानि के तत्काल सुधार हेतु समीक्षा बैठक आयोजित

वर्षा ऋतु में बाढ एवं अतिवृष्टि से होने वाली संभावित हानि के तत्काल सुधार हेतु समीक्षा बैठक आयोजित


आगर-मालवा, 25 जून/सीईओ जिला पंचायत श्रीमती अंजली जोसेफ की अध्यक्षता में आज गुरूवार को जिला आगर-मालवा के ग्रामीण क्षेत्रों में वर्षा ऋतु में बाढ एवं अतिवृष्टि से होने वाली संभावित हानि के तत्काल सुधार हेतु समीक्षा बैठक आहूत की गई।
 बैठक में कलेक्टर के निर्देशानुसार ऐसी जल संरचना जिसमें बाढ़ एवं अतिवृष्टि से हानि की संभावना हैं उनमें तत्काल सुधार कार्य करवाने के निर्देश सीईओ जिला पंचायत ने उपस्थित कार्यपालन यंत्री, लोक निर्माण विभाग, कार्यपालन यंत्री, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, अनुविभागीय अधिकारी, जल संसाधन विभाग को दिये गये हैं। साथ ही निर्देश दिए कि अधिकारी स्वयं स्थलों का निरीक्षण करते हुए संभावित हानि के स्थलों पर सुधार करवाना सुनिश्चित करें एवं किए गए कार्याें से अवगत कराएं।

Post a Comment

Previous Post Next Post