कृषि आदान विक्रेताओ के बीज नमूने एवं निरीक्षण
आगर-मालवा, 26 जून/ जिले में खरीफ 2020 में कृषको को उत्तम गुणवत्ता का कृषि आदान मिलने एवं कालाबाजारी रोकने हेतु कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा के मार्गदर्शन में एवं संयुक्त संचालक कृषि उज्जैन संभाग उज्जैन द्वारा नियुक्त श्री बी.एम.सोलंकी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी/निरीक्षक रतलाम एवं उपसंचालक कृषि श्री आर.पी.कनेरिया के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी आगर श्री के.आर.सालमी, सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी आगर श्री एल.एन.जाटव, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री जे.सी.राठौर,नलखेड़ा एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सुसनेर श्री डी.के.जैन के द्वारा शुक्रवार को कृषि आदान विक्रेताओ की दुकानो से बीज के 15 नमूने एकत्रित किये गये एवं पौध संक्षरण औषधि दुकानो का निरीक्षण किया गया
आगर-मालवा, 26 जून/ जिले में खरीफ 2020 में कृषको को उत्तम गुणवत्ता का कृषि आदान मिलने एवं कालाबाजारी रोकने हेतु कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा के मार्गदर्शन में एवं संयुक्त संचालक कृषि उज्जैन संभाग उज्जैन द्वारा नियुक्त श्री बी.एम.सोलंकी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी/निरीक्षक रतलाम एवं उपसंचालक कृषि श्री आर.पी.कनेरिया के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी आगर श्री के.आर.सालमी, सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी आगर श्री एल.एन.जाटव, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री जे.सी.राठौर,नलखेड़ा एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सुसनेर श्री डी.के.जैन के द्वारा शुक्रवार को कृषि आदान विक्रेताओ की दुकानो से बीज के 15 नमूने एकत्रित किये गये एवं पौध संक्षरण औषधि दुकानो का निरीक्षण किया गया
Tags
Hindi News
