उज्जैन पुलिस का सोशल डिस्टेंस पालन करने के लिए जन जागरूकता अभियान जीवन मित्र योजना के तहत

उज्जैन पुलिस का सोशल डिस्टेंस पालन करने के लिए जन जागरूकता अभियान जीवन मित्र योजना के तहत


आज दिनांक 2 जून को अनलॉक डाउन के प्रथम चरण मेंपुलिस अधीक्षक  उज्जैन  श्री मनोज  कुमार सिंह के मार्गदर्शन मे  पुलिस की थाना बार टीमों के द्वारा आम जनता में कोरोना संक्रमण से बचने की जन जागरूपता अभियान के अंतर्गत सैनिटाइजर ,हाथ धोने मास्क पहनने एवं आपस में सोशल डिस्टेंस का पालन कराने के लिए जगह-जगह पुलिस की टीमों के द्वारा तिराहे, चौराहे ,मार्केट एरिया में जाकर व्यापारियों तथा आम जनता को जागरूक किया गया|
                इस अभियान के तहत व्यापारियों को सुरक्षा संबंधी उपाय को अपनाने के लिए अपील की गई कि दुकानों पर सेनिटाइजर, हाथ धोने के लिए साबुन पानी, मास्क पहनने, सार्वजनिक स्थान पर न थूकने के संबंध मे बोर्ड या फ्लेक्स लगाने के निर्देश दिए।
                जागरूकता संबंधी विशेष पहल के तहत  सभी व्यापारियों एवं आम जनता को शपथ भी दिलवाई गई। इस अभियान में आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमरेन्द्र सिंह के अलावा सीएसपी माधवनगर श्री रविंद्र वर्मा थाना प्रभारी माधव नगर श्री राकेश मोदी नगर निगम के अधिकारी श्री सुबोध जैन कार्यपालक मजिस्ट्रेट सुश्री प्रियंका मिमरोट व जीवन मित्र योजना के अंतर्गत वॉलिंटियर्स की टीम इस अभियान में साथ में रहे। आम जनता एवं व्यापारियों के द्वारा मुंगी तिराहा, तीन बत्ती, टावर चौराहा, फ्रीगंज, शहीद पार्क पर पुलिस की इस पहल को काफी सराहा गया ।तथा इस अभियान के दौरान कुछ जानबूझकर बिना मास्क के पकड़े गए नव युवकों के विरुद्ध स्पॉट पर ही जुर्माना वसूला गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post