प्रेस नोट
दुर्गा आयशर ट्रैक्टर शोरूम के सामने हुए हत्याकाण्ड का खुलासानाम मृतक - गोलू पिता प्रेमनारायण 23 साल निवासी दुर्गा आयशर टैक्टर शो रूम के सामने आगर रोड उज्जैन
गिरफ्तार आरोपी
अजहर मेव उर्फ अजरू पिता अब्दुल समत मेव 21 साल निवासी म.न. 10 हाजी मक्का की गली नयापुरा अब्दालपुरा थाना जीवाजीगंज उज्जैन
इकरार खान उर्फ राजू उर्फ मोङा पिता नन्ने खान 23 साल निवासी 28/1 नामदारपुरा वार्ड क्रमाँक 9 थाना जीवाजीगंज उज्जैन
विवरण
कल दिनाँक 22.06.2020 को शाम 05.00 बजे थाना चिमनगंजमंडी के हिस्ट्रीशीटर बदमाश गोलू पिता प्रेमनारायण प्रजापत 23 साल निवासी दुर्गा आयशर ट्रैक्टर शोरूम के सामने आगर रोड उज्जैन की उसके घर के बाहर दो अज्ञात व्यक्तियो ने घर के भीतर घुसने की बात को लेकर मारपीट की और चाकुओ से सीने व कमर पर गंभीर चोटे पहुंचाकर घायल कर दिया था घटना में घायल गोलू को उसकी माँ पदमाबाई उपचार हेतु जिला अस्पताल उज्जैन लेकर गई थी जहाँ इलाज के दौरान कुछ देर बाद गोलू की मृत्यु हो गई थी । गोलू की माँ पदमाबाई की रिपोर्ट पर थाना चिमनगंजमंडी में अपराध क्रमाँक 837/2020 धारा 302,34 भादवि का दो अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया इस सनसनीखेज दिनदहाङे हुए हत्याकाण्ड को सुलझाने के लिये और आरोपियो की धरपकङ हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय उज्जैन मनोज कुमार सिहं के आदेश से, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय रूपेश कुमार व्दिवेदी एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदया कोतवाली सुश्री पल्लवी शुक्ला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चिमनगंजमंडी जितेन्द्र सिहं भास्कर, उनि रमेशचंद्र सोलंकी, उनि रविन्द्र कटारे, प्रआर 462 विक्रम वर्मा, आर 862 राजपाल यादव,आर 1129 शैलेष योगी, सैनिक 176 चंदन सिहं, आर 1110 दिनेश सिहं, आर 1237 आशुतोष नागर, आर 33 अरविन्द सिहं, आर 1298 हरेन्द्र सिहं की टीम गठित की । विश्वनीय मुखबिर सूचना पर चिमनगंजमंडी थाना पुलिस टीम द्वारा घटना के आरोपी अजहर उर्फ अजरू एवं इकरार उर्फ राजू को उनके घर से सुबह होने के पहले गिरफ्तार कर लिया तथा गोलू प्रजापत की हत्या में उपयोग किये गये चाकू को बरामद भी कर लिया । इस प्रकार चिमनगंजमंडी पुलिस टीम द्वारा अंधे हत्याकाण्ड का खुलासा 12 घंटे के भीतर ही कर लिया गया और घटना के दोनो आरोपियो की पहिचान कर उन्हे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की । इसलिये पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा पूरी टीम को पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई है ।
नोट- आरोपी अजहर उर्फ अजरूदीन के मारपीट के कुल 03 अपराध पूर्व के है ।
आरोपी इकरार उर्फ राजू के अवैध धन की माँग व मारपीट का 01 अपराध पूर्व के है ।
मृतक गोलू प्रजापत के कुल 06 अपराध है जिसमें लूट के 02, चोरी का 01, छेङछाङ का 01, मारपीट के 02 अपराध है । जिसे दिनाँक 08.06.2020 से निगरानी सूची में लाया गया था ।
Tags
Press Note
