meta name="facebook-domain-verification" content="2u20w3a5eu94ehyno1esmjlvzzz165" /> कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने गौतम मार्ग के कंटेनमेंट क्षेत्र का निरीक्षण किया, पॉजिटीव मरीज के परिजन से चर्चा कर संक्रमण का कारण जाना

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने गौतम मार्ग के कंटेनमेंट क्षेत्र का निरीक्षण किया, पॉजिटीव मरीज के परिजन से चर्चा कर संक्रमण का कारण जाना

 कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने गौतम मार्ग के कंटेनमेंट क्षेत्र का निरीक्षण किया, पॉजिटीव मरीज के परिजन से चर्चा कर संक्रमण का कारण जाना 


उज्जैन -कलेक्टर श्री आशीष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनोज सिंह ने आज जीवाजीगंज थाने के निकट स्थित गौतम मार्ग के कंटेनमेंट क्षेत्र में जाकर कोरोना पॉजिटीव आई महिला के परिजन से चर्चा की तथा संक्रमण होने का करण एवं उनके द्वारा किये गये संपर्क के बारे में जानकारी प्राप्त की।

कलेक्टर ने परिजनों से कहा हे कि वे एसिम्टोमेटिक होने के बाद भी सावधानी के बतौर राजेन्द्र सूरी संस्थान में जाकर पाँच दिन का क्वारंटाईन का समय व्यतीत करें। यहाँ पर सभी की रहने-खाने, उपचार आदि की बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है। परिजनों द्वारा इस पर सहमति व्यक्त की गई । निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रूपेश द्विवेदी, टीआई श्री संजय मण्डलोई तथा संजय यादव मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post