उज्जैन -मक्सी रोड पर भैंसोदा क्षेत्र में बाइक की आपस में भिड़ंत हुई। आमने-सामने की टक्कर में गंभीर घायल महिला की मौत हो गई। शाजापुर निवासी महिला परिवार के सदस्य के साथ बाइक से उज्जैन रिश्तेदारी में आ रही थी। भैंसोदा व खजूरिया के बीच चुन्नी पहलवान का फाॅर्म हाउस है।
यहां बाइक की भिड़ंत के बाद गंभीर घायल मुन्नीबाई पति भेरूलाल 50 साल निवासी सलसलाई शाजापुर को जिला अस्पताल भिजवाया गया था। यहां महिला को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। टक्कर में सामने वाले बाइक सवार को भी गंभीर चोट आई। पंवासा थाना पुलिस ने बताया कि महिला के भाई ने थाने आकर घटना की रिपोर्ट लिखवाई। मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।
Tags
Hindi News