meta name="facebook-domain-verification" content="2u20w3a5eu94ehyno1esmjlvzzz165" /> पर्याप्त पुलिस बल की मौजूदगी में हटाया अतिक्रमण।

पर्याप्त पुलिस बल की मौजूदगी में हटाया अतिक्रमण।





 


उज्जैन -आज उज्जैन सुबह 5:00 बजे से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन की टीम कर रही है महाकाल मंदिर के पास रूद्र सागर से लगा हुआ अवैध निर्माण को जमींदोज करने में जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन लगा हुआ है इस अतिक्रमण को हटाने के लिए उज्जैन का पर्याप्त पुलिस बल और जिला प्रशासन की टीम मौके पर तैनात रही।
उज्जैन जिला प्रशासन से एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी सिटी एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह एसडीएम संजीव साहू आईपीएस अफसर डॉ रविंद्र वर्मा डीएसपी सुरेंद्र पाल सिंह राठौर पल्लवी शुक्ला डीएसपी एचएन बाथम निरीक्षक ओपी अहिर अजीत तिवारी सहित जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन की टीम पर्याप्त पुलिस बल के साथ तैनात होकर महाकाल मंदिर के आसपास अतिक्रमण हटाने का कार्य किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post