समाधान ऑनलाईन पर शिकायत करने पर अशोकनगर जिले के तहसील मुंगावली के ग्राम बीड सरकार में 14 जुलाई 2020 को पूरन पुत्र रूपा सहरिया की मृत्यु सर्पदंश से हो जाने से मृतक की वैद्य वारिस उसकी पत्नि गौराबाई को 04 लाख रूपए की सहायता राशि स्वीकृत की गई है । मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान वीडियो कांफ्रेंस के द्वारा समाधान ऑनलाईन की समीक्षा दौरान मृतक पूरन सहरिया के पुत्र रामकिशन से बात कर रहे थे।
कलेक्टर श्री अभय वर्मा ने बताया कि शिकायतकर्ता मृतक के पुत्र रामकिशन द्वारा राहत राशि न मिलने संबंधी शिकायत 17 सितंबर 2020 को सीएम हेल्पलाइन पर की थी। संबंधित एसडीएम एवं तहसीलदार द्वारा मृतक के वारिस पत्नी को 04 लाख रूपए की सहायता राशि 04 सितंबर 2020 को स्वीकृत कर दी गई थी। स्वीकृति आदेश के बाद संबंधित लिपिक सुरेश श्रीवास्तव द्वारा देयक कोषालय में तत्समय नहीं लगाया गया। जिससे हितग्राही को भुगतान नहीं हो पाया । लापरवाही बरतने पर संबंधित लिपिक को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही तहसीलदार श्री यू.सी.मेहरा को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया । प्रकरण में मृतक पूरन की पत्नि गौराबाई को 04 लाख रूपए की राशि का भुगतान 27 नवंबर 2020 को कर दिया गया ।
Tags
Hindi News
Merkur Slots Machines - SEGATIC PLAY - Singapore
ReplyDeleteMerkur Slot Machines. 5 star rating. The Merkur Casino game was wooricasinos.info the https://septcasino.com/review/merit-casino/ first to 출장안마 feature bsjeon video slots in the entire casino, worrione