meta name="facebook-domain-verification" content="2u20w3a5eu94ehyno1esmjlvzzz165" /> NBI TIMES

No title

 जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय परिसर में ग्लोबल हैंडवाश डे मनाया गया


 


उज्जैन 15 अक्टूबर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री पदमेश शाह ने जानकारी दी कि प्रतिवर्ष के अनुसार इस बार भी गुरूवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय के परिसर में ग्लोबल हैंडवाश डे मनाया गया। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमणकाल में यह दिन बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री एनपी सिंह द्वारा इस दिवस को प्रभावी रूप से मनाये जाने के निर्देश दिये गये थे।

कार्यालय के कर्मचारियों व न्यायाधीशगणों के लिये प्रवेश द्वार पर हाथ धोने और सेनीटाइजेशन की व्यवस्था की गई थी। हाथ धोने के पश्चात ही न्यायालय में प्रवेश किया गया। इसके उपरान्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पैनल अधिवक्ताओं एवं पैरालीगल वॉलेंटियर्स के सहयोग से विभिन्न प्रमुख स्थान जैसे कोठी पैलेस, फ्रीगंज टॉवर, वीडी मार्केट, महाकाल मन्दिर क्षेत्र, हरसिद्धि मन्दिर, विक्रमादित्य मन्दिर क्षेत्र व रामघाट क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित किये गये, जिसमें कई नागरिकों के हाथ धुलवाये जाकर उन्हें हैंडवाश की महत्ता बताई गई और जरूरतमन्द लोगों को मास्क, हैंड ग्लब्ज और हेडकैप इत्यादि सामग्री वितरित की गई। कार्यक्रम में मण्डल अभिभाषक संघ के अध्यक्ष श्री अशोक यादव और उनके कार्यकारिणी सदस्यों की भी सक्रिय भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post