महाकाल सवारी भजन का लोकार्पण किया

महाकाल सवारी भजन का लोकार्पण किया

 

उज्जैन 11 अगस्त। संभागायुक्त श्री आनन्द कुमार शर्मा ने आज कवि एवं पत्रकार श्री नरेन्द्रसिंह अकेला द्वारा रचित ‘महाकाल सवारी भजन’ का लोकार्पण किया। उक्त भजन को स्वरबद्ध प्रसिद्ध गायक श्री महेश मोयल द्वारा किया गया है। “सवेरे सवेरे बड़ी आस लेकर तेरे दरबार आया हूं” भजन के रचयिता श्री नरेन्द्रसिंह अकेला ने बताया कि उक्त भजन वर्ष 2003-04 में लिखा गया एवं हाल ही में स्वरबद्ध करते हुए इसे गायक श्री महेश मोयल ने अपनी आवाज दी है। उक्त भजन यूट्यूब पर भी आज से उपलब्ध हो जायेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post