उज्जैन:डूबने से एक बार बचाया, दूसरी बार में हुई मौत

उज्जैन:डूबने से एक बार बचाया, दूसरी बार में हुई मौत 


विशाल जैन उज्जैन - परिवारजनों के साथ भूखी माता मंदिर पर दाल-बाटी की पार्टी मनाने गया युवक शराब पीकर नदी में नहाने चला गया। उसके साथ और भी रिश्तेदार नदी में नहा रहे थे। जब युवक डूबने लगा तो रिश्तेदारों ने उसे बचा लिया। इसी दौरान बारिश होने लगी और सब लोग मंदिर में चले गये, लेकिन युवक नदी में नहाता रहा और गहरे पानी में डूबने से उसकी मृत्यु हो गई। महाकाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया है।

ललित पिता रामगोपाल 32 वर्ष निवासी बंशी का बाड़ा चारधाम मंदिर अपने परिवार के करीब 30-35 महिला पुरुष रिश्तेदारों के साथ भूखी माता मंदिर पर दाल बाटी की पार्टी मनाने गया था। यहां ललित ने शराब पी और नदी में नहाने चला गया। उसके साथ परिवार के अन्य लोग भी नहा रहे थे। ललित गहरे पानी में डूबने लगा तो उसे रिश्तेदार योगेश, राज और कन्हैया ने बचा लिया। इसी दौरान तेज बारिश होने लगी तो सभी लोग मंदिर में आ गये लेकिन ललित नदी में नहाता रहा और गहरे पानी में डूब गया। करीब डेढ़ घंटे तक परिवारजनों ने नदी में ललित की तलाश की और नहीं मिलने पर तैराक को बुलाया। उसने नदी में गोते लगाकर ललित का गहरे पानी से शव तलाश कर नदी से बाहर निकाला। इसकी सूचना महाकाल पुलिस को दी गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post