नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर केव्हायसी रजिस्ट्रेशन करने के निर्देश

नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर केव्हायसी रजिस्ट्रेशन करने के निर्देश

उज्जैन 17 अगस्त। भारत सरकार अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय नईदिल्ली के माध्यम से संचालित अल्पसंख्यक प्रीमैट्रिक, पोस्टमैट्रिक एवं मैरिज कम मीन्स छात्रवृत्ति योजना अन्तर्गत जिन शैक्षणिक संस्थाओं का नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर केव्हायसी (नो युअर क्लाइंट) लम्बित है, ऐसी सभी शैक्षणिक संस्थाएं पोर्टल पर अपनी संस्था के पुराने आईडी एवं पासवर्ड से केव्हायसी रजिस्ट्रेशन करना सुनिश्चित करें। साथ ही ऑनलाइन भरे गये केव्हायसी रजिस्ट्रेशन फार्म की दो मूल प्रतियां जिला पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय विशाला भवन द्वितीय तल भरतपुरी में जमा कराना सुनिश्चित करें। विस्तृत जानकारी के लिये अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है। यह जानकारी सहायक संचालक द्वारा दी गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post