निराश्रित बच्चो को सेवाधाम आश्रम ने अपनाया

 निराश्रित बच्चो को सेवाधाम आश्रम ने अपनाया  

                                     

 उज्जैन - निर्दयी माँ के दस_एवं_छः_वर्ष के दो बालक एवं आठ_साल की बालिका (बहन) को सेवाधाम_आश्रम ने अपनाया। बच्चों के पिता की जनवरी में असामयिक मृत्यु हो गई थी, एक वर्ष का भाई पानी की टंकी में डूबकर मर गया एवं 01 माह की बहन को कोई उठाकर भाग गया .. बच्चों की निर्दयी_माँ सबको बूढ़ी लाचार दादी के भरोसे असहाय छोड़कर किसी के साथ भाग गई। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शिलान्यास के एतिहासिक अविस्मरणीय स्वर्णीम क्षणों में भगवान श्री_राम के अनुपम उपहार स्वरूप संस्थापक सुधीर भाई गोयल द्वारा तीनों बच्चों का मंगलतिलक - माल्यार्पण व मिष्ठान खिलाकर सेवाधाम के 650 सदस्यीय परिवार में स्वीकार किया गया ! बाल कल्याण समिति उज्जैन की अनुशंसा पर तीनों बच्चों को चाईल्ड लाईन के माध्यम से प्रवेश हेतु आश्रम भेजा गया !

Post a Comment

Previous Post Next Post