उज्जैन:सेंटपॉल स्कूल के बाहर अभिभावकों का प्रदर्शन

उज्जैन:सेंटपॉल स्कूल के बाहर अभिभावकों का प्रदर्शन
परिजन बोले- फीस की मांग को लेकर स्कूल प्रबंधन बना रहा दबाव



उज्जैन। क्रिस्ट ज्योति, सेंटमेरी के बाद अब सेंटपॉल स्कूल में पढऩे वाले बच्चों के अभिभावक स्कूल प्रबंधन द्वारा फीस की मांग और ऑनलाइन क्लास का विरोध दर्ज कराने सेंटपाल स्कूल पहुंचे। स्कूल ने शासन की गाइड लाइन का हवाला देकर अभिभावकों की मांग को मानने से इंकार कर दिया। सुबह 11 बजे 150 से अधिक बच्चों के परिजन सेंटपाल स्कूल पहुंचे। स्कूल प्रबंधन ने पहले ही मेनगेट पर ताले लगावा दिये थे।

इस कारण बच्चों के परिजनों को बाहर एकत्रित होकर विरोध दर्ज कराना पड़ा। अभिभावकों ने बताया कि लॉकडाउन के कारण पहले से आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और वर्तमान में स्कूल भी नहीं खुले हैं। स्कूल द्वारा ऑनलाइन क्लास के नाम पर बच्चों के ग्रुप बना दिये हैं जिनमें प्रतिदिन टीचर के 1 व 2 मिनिट के वीडियो डाले जाते हैं और होमवर्क दे दिया जाता है। होमवर्क इतना अधिक होता है कि दिनभर बच्चे मोबाइल हाथ में लेकर पढ़ाई करते हैं ऐसी स्थिति में बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ रहा है। पिछले वर्ष की तुलना में फीस में वृद्धि कर दी है। पहले स्टालमेंट के रूप में फीस जमा करना होती थी लेकिन इस वर्ष प्रतिमाह फीस की मांग की जा रही है। प्रदर्शन के बाद स्कूल मैनेजमेंट के लोग गेट पर आये और उन्हें प्रबंधन की मजबूरी, शिक्षकों के वेतन और शासन की गाइड लाइन का हवाला देकर मांग न मानने की बात कही तो परिजनों में आक्रोश व्याप्त हो गया और वे लोग जमकर नारेबाजी करने लगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post