स्वतंत्रता दिवस पर सैनानी श्री प्रेमनारायण नागर का सम्मान किया

स्वतंत्रता दिवस पर सैनानी श्री प्रेमनारायण नागर का सम्मान किया

उज्जैन 17 अगस्त। 74वे स्वाधीनता दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सैनानी श्री प्रेमनारायण नागर का तहसीलदार श्रीकांत शर्मा तथा उनके स्टाफ के सदस्यों द्वारा उनके निवास स्थान शिवाजी नगर पर पहुंचकर शाल, श्रीफल एवं पुष्पमाला पहनाकर सम्मान किया। इस अवसर पर 94 वर्षीय श्री नागर ने कहा कि भारत की नई पीढ़ी को स्वाधीनता संग्राम सैनानियों के सपनों को पूरा करना है।

उल्लेखनीय है कि श्री प्रेमनारायण नागर शिवपुरी निवासी हैं। आप विगत कुछ वर्षों से उज्जैन में निवास कर रहे हैं। शिवपुरी कलेक्टर अनुग्रहा पी. ने उज्जैन कलेक्टर श्री आशीष सिंह को फोन कर श्री नागर को सम्मानित करने के लिये कहा था, जिस पर श्री आशीष सिंह ने तहसीलदार श्रीकांत शर्मा को सम्मान के लिये भेजा था

Post a Comment

Previous Post Next Post